छत्तीसगढ़राज्य

भिलाई को CM विष्णुदेव की बड़ी सौगात, 241 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

भिलाई 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि स्टेट कैपिटल रीजन के तहत रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव सहित पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने भिलाई में 241.50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में यह बात कही। मुख्यमंत्री ने नगरीय सुविधाओं के विस्तार और सुशासन को बढ़ावा देने के लिए अटल विश्वास पत्र के वादों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने भिलाई नगर पालिक निगम के नए कार्यालय भवन के लिए 20 करोड़ रुपये की घोषणा की, साथ ही डिजिटल और पारदर्शी प्रशासन के लिए अटल डिजिटल सेवा केंद्रों के विस्तार की बात कही।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले 20 महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा किया है। किसानों के लिए प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी और 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान सुनिश्चित किया गया है। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता दी जा रही है। दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत मजदूरों को सालाना 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, रामलला दर्शन योजना के तहत 22,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या की यात्रा की है।

नगरीय विकास के लिए 7000 करोड़ रुपये स्वीकृत

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि पिछले एक वर्ष में नगरीय निकायों के विकास के लिए 7000 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। अकेले भिलाई नगर पालिक निगम को 18 महीनों में 470 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। नगरोत्थान योजना के तहत योजनाबद्ध विकास पर जोर दिया जा रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार और 20,000 से कम जनसंख्या वाले 58 शहरों को पुरस्कार मिला है। यह सरकार की स्वच्छ और सुंदर शहरों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हितग्राहियों को प्रमाणपत्र और सहायता वितरण

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पार्षद स्मृति दोड़के को स्वच्छता वार्ड के लिए शील्ड प्रदान की। प्रधानमंत्री आवास योजना के नौ हितग्राहियों को गृह प्रवेश प्रमाणपत्र, पीएम सूर्य घर योजना के तीन हितग्राहियों को प्रमाणपत्र, और दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल व व्हीलचेयर वितरित किए गए। महिला स्व-सहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियों के लिए चेक और वूमेन फॉर ट्री योजना के तहत राधारानी स्व-सहायता समूह को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button