छत्तीसगढ़राज्य

गंगालूर में नक्सली मुठभेड़: डीआरजी के दो जवान हुए घायल

बीजापुर

जिले के गंगालूर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत निकली डीआरजी की टीम की मंगलवार की सुबह से नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है। सोमवार को शुरू हुए इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।

इस मुठभेड़ में दो डीआरजी  के जवानों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों घायल जवान पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति सामान्य है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु रायपुर रेफर किया गया है।
 
सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षाबलों का अभियान क्षेत्र में अब भी जारी है। मुठभेड़ के समापन के पश्चात पूरे घटनाक्रम का विस्तृत विवरण अलग से जारी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button