छत्तीसगढ़राज्य

28 दिन बाद केके रेल लाइन पर दौड़ीं यात्री ट्रेनें, मुसाफिरों के चेहरे खिले

जगदलपुर

यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। लगभग एक महीने बंद रहने के बाद केके रेल लाइन पर यात्री ट्रेन सेवाएं दोबारा शुरू कर दी गई हैं। यह वही रेलमार्ग है जहां 2 जुलाई को मल्लिगुड़ा और जराटी स्टेशनों के बीच भू-स्खलन की आशंका को देखते हुए रेलवे ने एहतियातन यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। हालांकि, एक सप्ताह के भीतर ट्रैक की मरम्मत कर मालगाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया गया था, लेकिन यात्री सेवाओं को बहाल नहीं किया गया था।

बता दें कि रेलवे के इस फैसले से किरंदुल, मलकानगिरी, कोरापुट, जगदलपुर, विशाखापट्टनम और भुवनेश्वर जैसे शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधा हुई। कांग्रेस ने भी विरोध की कमान संभालते हुए जगदलपुर स्टेशन मास्टर कार्यालय का घेराव किया और रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस ने साफ चेतावनी दी थी कि अगर सात दिन के भीतर यात्री ट्रेनों का संचालन बहाल नहीं हुआ, तो वे ‘रेल रोको’ आंदोलन करेंगे और मालगाड़ियों का संचालन भी बाधित किया जाएगा। आखिरकार जनता के दबाव और राजनीतिक चेतावनियों के आगे रेलवे को झुकना पड़ा।

ये यात्री ट्रेनें हुई बहाल
अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। किरंदुल से विशाखापट्टनम के बीच सभी प्रमुख यात्री ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं। इनमें विशाखापट्टनम–किरंदुल नाइट एक्सप्रेस, किरंदुल–विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम–किरंदुल पैसेंजर और किरंदुल–विशाखापट्टनम पैसेंजर शामिल हैं। साथ ही, हावड़ा–जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर–जगदलपुर के बीच चलने वाली हिराखंड एक्सप्रेस भी अब पूर्ववत चलेंगी। इसके अलावा, राउरकेला–जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवाएं भी फिर से चालू कर दी गई हैं।

विशेष जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई को किरंदुल से चलने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन विशाखापट्टनम तक जाएगी, जबकि उस दिन नियमित ट्रेन संख्या 58502 रद्द रहेगी।

Related Articles

Back to top button